भारत के फेमस रेड अर्लट शहर, जानते है आप!!

0
1945

red
देश में वेश्यावृत्ति चिंता के विषयों में से एक है।  देश में कई राज्य ऐसे हे जहां वेश्यावृत्ति महिलाओं का जीवन यापन का जरिया बन गई है।क्या आप जानते है ऐसे शहरों के बारे में जो वैश्यावृत्ति के लिए मशहूर है। पूरी दुनिया में, हर शहर में रेड लाइट एरिया होता है जहां देह व्‍यापार का धंधा चलता है। इन स्‍थानों पर कीमत अदा करके कोई भी पुरूष अपनी शारीरिक इच्‍छाओं की पूर्ति करने जाता है।

यह दुनिया के सफलतम व्‍यवसायों में से एक है जिसे बहुत बड़े स्‍तर पर चलाया जाता है। भारत में भी कई ऐसे स्‍थान हैं जहां वेश्‍वावृत्ति का धंधा खुलेआम होता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में:

सोनागाची, कोलकाता – भारत में यह पहला स्‍थान है जो पूरे एशिया में सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है। यहां कई शहरों और देशों के मुकाबले बहुत ज्‍यादा वेश्‍याएं रहती हैं और देह व्‍यापार में लिप्‍त हैं।

कामथीपुरा, मुम्‍बई – इसे मुम्‍बई का रेड लाइट इलाका माना जाता है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है।
शिवदासपुर, वाराणसी – यह इलाका, तवायफ़ संस्‍कृति से भरा पड़ा है। अभी भी यहां घुंघरूओं की खनक और नाच को सुना जा सकता है। यह यूपी का प्रमुख रेड लाइट एरिया है। हाल ही में गुडिया नामक एनजीओ ने इस इलाके के वेश्‍याओं से होने वाले बच्‍चों को एड्स से बचाने की बीड़ा उठाया है और इसके लिए कई प्रयास किए हैं।

चतुर्भुजस्‍थान, मुजफ्फरपुर – इस इलाके में वेश्‍याओं का जमावडा रहता है। इस इलाके में बहुत सारे मंदिर हैं जहां दर्शन करने वाले लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यहां कोई देह व्‍यापार भी होता है।

gb_road

दिल्‍ली का जीबी रोड: दि‍ल्‍ली स्थित जीबी रोड का पूरा नाम गारस्टिन बास्टिन रोड है। यह दिल्ली का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है। बताया जाता है कि यहां मुगलकाल में कुल पांच रेडलाइट एरिया हुआ करते थे। अंग्रेजों के समय इन पांचों क्षेत्रों को एक साथ कर दिया गया और उसी समय इसका नाम जीबी रोड पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here