रोड शो में युवक ने राहुल गांधी पर फेंका जूता

0
1243

shoe-thrown-at-rahul-gandhi_650x400_71474882574
उत्तरप्रदेश के सीतापुर में रोड शो के दोरान कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जूता फेंक कर मारने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जूता फेकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सोमवार को यूपी के सीतापुर में किसान यात्रा में राहुल गांधी एक रोड शो में लोगों को संबोधित करने पहुंचें जहां 25 वर्षीय युवक अनुप मिश्रा ने राहुल गांधी पर जूता फेंका। गरीमत रही कि जूता राहुल को नही लगा। उसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियों वायरल हो रहा है। राहुल गांधी खुली गाड़ी में थे। जूता उन्हें नही गिरा पर फिर वो इस दिशा में देखने लगे जहां जूता गिरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here