गरीब कन्याओं के विवाह में सोने का मंगलसूत्र मुहैया कराएगी तमिलनाडु सरकार

0
7444
          gold-mangalsutra-big8  चेन्नई (प्रेट्र)। तमिलनाडु सरकार ने गरीब कन्या विवाह कार्यक्रम योजना में गरीब माता-पिता की मदद के लिए स्कीम लांच की है। तमिलनाडु सरकार ने गरीब माता-पिता की मदद के लिए 204 करोड़ रुपये की लागत वाली  ‘थायकु थंगम’ योजना लांच की। इस योजना लिए सरकार ने 204 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसके तहत गरीब परिवारों को बेटियों की विवाह के लिए सोना दिया जाएगा।

2016-17 में थायकु थंगम (मंगलसूत्र के लिए सोना) योजना के लिए 204 करोड़ रुपये देते हुए सरकार ने बताया कि इससे 12,500 महिलाओं को फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत गरीब माता-पिता व विधवाओं की बेटियों के
लिए सोना देकर मदद दी जाएगी। दसवीं पास लाभार्थियों के लिए 25,000 रुपये की सहायता और अंडरग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा वालों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।

सत्तारूढ़ एआइएडीएमके ने 2011 के चुनावों के दौरान मुफ्त सोना देने का प्रस्ताव दिया था। इसमें जयललिता ने 4 ग्राम सोना देने का वादा किया था और आश्वासन दिया था कि इसे बढ़ाकर 8 ग्राम कर दिया जाएगा। इस वायदे को पूरा करते हुए उन्होंने यह योजन बुधवार को लांच की और 8 ग्राम वजन वाले सोने के सिक्के पांच लोगों को दिए। ये पांचों उनके निर्वाचन क्षेत्र डा. राधाकृष्णन नगर व्  कांचीपुरम के रहने वाले हैं। जबकि 12,500 महिलाएं जिन्होंने इस स्कीम के लिए 23 मई 2016 के बाद आवेदन किया था व करीब 1.4 लाख अन्य लोगों को 4 ग्राम सोना दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here