संयुक्त राष्ट्र से बोला भारत, ‘पाकिस्तान एक ‘आतंकी देश’

0
880

An Indian Army soldier with the 99th Mountain Brigade rushes to flank role-playing insurgents during bilateral training with paratroopers of the 82nd Airborne Division’s 1st Brigade Combat Team May 8, 2013, at Fort Bragg, N.C.  The soldiers were participating in Yudh Abhyas, an annual training event between the Indian Army and United States Army Pacific to improve the ability of the forces involved to respond to a wide range of contingencies.  (U.S. Army photo by Sgt. Michael J. MacLeod)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के कुछ घंटे बाद भारत ने आज पाकिस्तान को एक ‘आतंकी देश’ बताया और उसपर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करने की अपनी ‘दीर्घकालिक रणनीति’ के जरिए भारतीयों के खिलाफ ‘युद्ध अपराधों’ को अंजाम देता है.

भारत ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी करार दिया है, वे पाकिस्तान की सड़कों पर खुले आम घूमते हैं और सरकार की मदद से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.

भारत के जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में लगाए गए ‘‘भारी आक्षेपों’’ के जवाब के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की पहली सचिव ई. गंभीर ने कहा कि ‘‘मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन आतंकवाद है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब इसका इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर किया जाता है तो यह एक युद्ध अपराध है. मेरा देश और अन्य देश आज पाकिस्तान की आतंकवाद को प्रायोजित करने की दीर्घकालिक नीति का सामना कर रहे हंै, जिसके परिणाम हमारे क्षेत्र से परे तक फैले हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here