हल्द्वानी:मॉनिंग वॉक कर रहे है युवक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गईं पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश जारी है। हल्द्वानी के गौलापरी से चोरगलिया को जा रहे एक ट्रक ने खेड़ा के पास मार्निग वॉक कर रहे युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोर की थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई,हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, खेड़ा निवासी नीरज मेर आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। सुबह करीब सात बजे उसे चोरगलिया की और जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। नीरज के दो छोटे-छोटे बच्चे है। नीरज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। थाना अध्यक्ष खुशी राम पांडेय ने बताया कि चालक को तलाशा जा रहा है। हालांकि, अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है।