कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के केदारनाथ व बदरीनाथ धाम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी और अब देहरादून के जौलीग्रंाट एयरपोर्ट पर आंतकी साया मडराने की खबरे आ रही है। सुरक्षा एजेंसिंयों के अनुसार आंतकियों ने जौलीग्रंाट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। गौरतलब है सितंबर अंत में उत्तराखंड में राष्ट्रपति दौरा भी है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली सूचाना के अनुसार, आतंकियों ने देहरादून स्थित जोलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही एलआइयू को सक्रिय कर दिया है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए अतरिक्त सुरक्षा बरती जा रही।