द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर मोदी और सू ची ने की मुलाकात

0
888

modi1-580x395-1

वियंतियन: पीएम मोदी ने म्यांमा में लोकतंत्र की प्रतीक एवं स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची से मुलाकात की. आसियान-भारत एवं पूर्व एशिया सम्मेलनों से अलग मुलाकात की और द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग का ‘सकारात्मक आकलन’ किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया ‘एक लोकतंत्र की प्रतीक, एक विकास के साझेदार. म्यांमा की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की’

सू ची हरे रंग के दुपट्टे के साथ सारोंग और ब्लाउज पहने बेहद सौम्य दिख रहीं थी उन्होंने अपने बालों में हमेशा की तरह फूल लगाया हुआ था. 71 वर्षीय सू ची ने मोदी को म्यांमा में शांति एवं मैत्री की प्रक्रिया में हुई प्रगति के बारे में अवगत कराया.

स्वरूप ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत और म्यांमा के सुरक्षा सहयोग का ‘‘सकारात्मक आकलन’’ किया। यह आकलन पूवोत्तर राज्यों के कुछ उग्रवादी समूहों द्वारा म्यांमा की धरती का इस्तेमाल भारत पर हमले करने के लिए किए जाने की पृष्ठभूमि में किया गया.

दोनों नेताओं ने डेयरी फार्मिंग, पशुपालन और कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने साझी बौद्ध विरासत के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की. म्यांमा में पांच दशक के सैन्य शासन को समाप्त करने वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता सू ची अपने देश की स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री हैं.

स्वरूप ने कहा कि मोदी ने वार्ताओं के दौरान दालों से जुड़े संभावित समझौते पर भी बात की. इस मुद्दे पर स्वराज की म्यांमा यात्रा के दौरान चर्चा हुई थी.

उन्होंने कहा कि मोदी ने म्यांमा के चुनाव में एनएलडी की जीत पर सू ची की सराहना की और लोकतंत्र की प्रतीक के रूप में उनका स्वागत किया. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की पूर्व छात्रा सू ची को प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि जनता की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करने वाली म्यांमा की सरकार और जनता के साथ भारत हमेशा खड़ा रहेगा.

मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि सू ची गोवा में आयोजित होने वाले सम्मेलन ‘ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच समिट’ में आएं. पीएम ने कहा कि दक्षिण एशिया में लगातार प्राकृतिक आपदाएं आने के कारण आपदा प्रबंधन पर सहयोग इस सम्मेलन का एक अहम मुद्दा होगा.

सू ची ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि वह भारत आने का इंतजार कर रही हैं. उन्हें भारत में हमेशा अपने घर जैसा अहसास होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here