नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा से लौटे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया। एक घंटे तक चली इस बैठक में गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। यह जानकारी चार और पांच सितंबर के लिए श्रीनगर एवं जम्मू गए सर्वदलीय शिष्टमंडल की ओर से किए गए आकलन पर आधारित थी।इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी चीफ और गृह मंत्रालय के टॉप अधिकारी भी शामिल हुए।
सिंह ने प्रधानमंत्री आवास पर मोदी से मुलाकात करने के बाद ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को सर्वदलीय शिष्टमंडल की जम्मू-कश्मीर यात्रा के बारे में जानकारी दी और उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री वियतनाम और चीन की यात्रा के बाद कल रात राजधानी लौटे हैं। गृहमंत्री भी जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने के बाद कल शाम ही वापस आए हैं। सूत्रों ने कहा कि सर्वदलीय शिष्टमंडल के सदस्य अपने इस दौरे के दौरान निकाले गए निष्कषरें पर चर्चा के लिए कल यहां बैठक कर सकते हैं और जम्मू-कश्मीर के लिए भविष्य की योजनाएं तय कर सकते हैं।
कश्मीर में तनाव को समाप्त करने की कोशिश करने वाले सर्वदलीय शिष्टमंडल ने बिना किसी खास उपलब्धि के कल अपने इस दौरे को पूरा कर लिया था। श्रीनगर में कुछ सांसदों ने हुर्रियत नेताओं के दरवाजे खटखटाए थे लेकिन उन्होंने इन सांसदों से मिलने से मना कर दिया था। हुर्रियत नेताओं के इस इंकार पर नाखुशी जाहिर करते हुए गृहमंत्री ने तब कहा था कि उनका व्यवहार ‘जम्हूरियत (लोकतंत्र), इंसानियत और यहां तक कि कश्मीरियत (कश्मीरी मूल्यों) के खिलाफ है।