हैदराबाद: हैदराबाद में बुधवार सुबह भारी बारिश के कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण शहर और बाहरी इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और यातायात जाम हो गया.
बारिश के कारण दीवारें, घर गिरने की घटनाओं में मारे गए लोगों में चार बच्चे शामिल हैं. रामंथपुर इलाके में झोपड़ी पर एक घर की बाउंड्री की दीवार गिरने से दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई.
भोलकपुर में एक घर की छत गिर जाने से उसमें दबकर एक महिला और उनकी दो बेटियों की जान चली गई.
‘गेट्रर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन’ (जीएचएमसी) ने एक हेल्पलाइन सुविधा शुरू की है और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए अपने आपातकालीन दस्तों को काम पर लगाया है. बारिश के कारण सड़कों पर जमा पानी जमा हो गया है. नालियों व मेनहोल से पानी ओवरफ्लो कर रहा है. जीएचएमसी आयुक्त जनार्धन रेड्डी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया है.