महबूबा ने कश्मीर हालात पर पीएम से की मुलाकात

Modi2-580x395

नई दिल्ली। कश्मीर के हालात से चिंतित जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान महबूबा ने कश्मीर में हो रही अजारक गतिविधियों को रोकने के लिए पीएम से चर्चा की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
पीएम से मुलाकात के बाद महबूबा मीडिया से भी मुखातिब हुई। उन्होंने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी बेहद संजीदगी से कश्मीर के हालात पर विचार कर रहे है। उन्होंने  घाटी के हालात के लिए पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मामले का हल करने पर जोर दिया। महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर के हालात से चिंतित हैं। महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी ने हालात सुधारने के लिए पाकिस्तान की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और पाकिस्तान तक चले गए। लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत का मौका गंवा दिया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत है और अगर इस दौरान कश्मीर समस्या का हल नहीं निकाला गया तो फिर कभी नहीं हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here