कैसे पता करें…?
1- पति के दोस्तों से दोस्ती बढ़ाएं. इससे आप उस पर उस समय भी नजर रख सकेंगी जब वो घर के बाहर होगा।
2- पति के ऑफिस का नंबर जरूर रखें. ताकि जब वो अपना मोबाइल पिक नहीं करे तो आप वहां फोन करके स्टेटस जान लें.
3- उसके मम्मी-पापा को हमेशा कॉन्फिडेंस में रखें और बात करते रहें।
4- जब वो मोबाइल खोल रहा हो तो नजरें चुराकर पासवर्ड याद कर लें, जब वो मोबाइल छोड़कर बाथरूम में जाए तो मोबाइल चेक कर लें, हालांकि किसी का मोबाइल चेक करना गलत है लेकिन अगर आपको शक है तो शक दूर करना बहुत जरूरी है।
5-उसके कपड़ों को यूं ही धोने के लिए मत डाल दीजिए चेक कीजिए
6-उसको एहसास नहीं होने दे कि आप उसकी जासूसी कर रही हैं।
वैसे तो अपना शक दूर करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप अपने पार्टनर से सीधे-सीधे बात करें लेकिन अगर वो आपको टाल रहा है तो आप इन तरीकों को अपना सकती हैं और अपना श्क दूर कर सकती हैं।