नेपाल: त्रिशूली नदी में गिरी बस, 30 यात्रियों की मौत

nepalविज़न 2020 न्यूज: गुरुवार देर रात नेपाल के चंडीभंज्याण में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, विन्ध्यवासिनी ट्रैवेल्स की बस त्रिशुली नदी में गिरने से 30 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नेपाल में रौतहट जिले के मुख्यालय गौर से पोखरा के लिए जा रही विन्ध्यवासिनी ट्रैवेल्स की बस चितवन जिला के चंडीभंज्यांङ नामक स्थान पर त्रिशुली नदी में एक सौ फीट नीचे गिर गयी, हादसा गुरुवार की देर रात को हुआ। मरने वालो में से अबतक 11लोगों की पहचान रौतहट निवासी के रूप में हुई है। घायलों का उपचार चितवन अस्पताल में किया जा रहा है। दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह भी मध्य नेपाल में भीड़ भरी एक बस के सड़क के किनारे फिसल कर 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने के कारण 31 लोगों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here