नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली में वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास आज सुबह 18 साल के एक किशोर की तेज रफ्तार कार से कुचलकर एक 54 वर्षीय कांस्टेबल की मौत हो गयी. कार चला रहे किशोर के पास ड्राइविंग लाईसेंस नहीं था.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के हेड कांस्टेबल नरेश पाल मलिक सुबह साढ़े आठ बजे स्कूटर से काम पर जा रहे थे, उसी दौरान इस कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया और शुभम को पकड़ा जो कार चला रहा था. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.
पुलिस के अनुसार पाल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पाल के सिर में गंभीर चोटें आई थीं.
पाल गाजियाबाद के सूर्य विहार के रहने वाले थे और वह 1982 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे.