विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड के तीन पंचायतों ने देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय ने टिहरी जिला पंचायत, बेतालघाट और बागेश्वर क्षेत्र पंचायत को ‘पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार’ के लिए चयनित किया है, इन पंचायतों को पुरस्कार की धनराशि भी जारी कर दी गई है। केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय की ओर से चयनित टिहरी जिला पंचायत को पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये और दो क्षेत्र पंचायतों बेतालघाट व बागेश्वर के लिए 25-25 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में जारी किए गए हैं मंत्रालय ने राज्य की सर्वश्रेष्ठ चार ग्राम पंचायतों कंधला, हालदू चौरचिना, कुकरेड़ा और निमस को भी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। पुरस्कार के लिए चयनित होने पर दो ग्राम पंचायतों कंधला और हालदू चौरचिना को आठ-आठ लाख रुपये, जबकि बाकी दो ग्राम पंचायतों कुकरेड़ा और निमस को पांच-पांच लाख रुपये दिए गए हैं।