रक्षाबंधन पर बिना टिकट सवारी करेगी महिलाएं

29DE_BUSES_GIPB_29_2792734f
नई दिल्ली : रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर वातानुकूलित बस में सफर करने पर किराया नही देना होगा।
डीटीसी के प्रवक्ता डॉ आरएस मिनहास ने आज बताया कि दिल्ली सरकार की पहल के तहत दिल्ली परिवहन निगम ने 18 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला यात्रियों को निरूशुल्क सफर की सुविधा देने का फैसला किया है। महिलाओं दिल्ली क्षेत्र में कही भी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निःशुल्क यात्रा कर सकती है।
मिनहास ने कहा कि वातानुकूलित बसें और अंतरराज्यीय वे बसें जिनका गंतव्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ;एनसीआरद्ध से बाहर है उनमें यह सुविधा लागू नहीं है।
प्रवक्ता ने बताया कि रक्षाबंधन पर यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए डीटीसी ने अपनी अधिकतम बसें चलाने का फैसला किया है ताकि मुसाफिरों की जरूरत को पूरा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here