दिल के इशारे भी समझिए…

HN_BB_Heart_Disease_3_prevent-img_1280x720

दिल बॉडी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। दिल में थोड़ी सी भी खराबी आपको मुश्किल में डाल सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि कुछ महिनों के अंतराल में हद्वय की जांच कराये ताकि आने वाली परेशानियों से बचा जा सके। हृद्वय रोग में कोरोनरी आर्टरी है जो आमतौर पर दिल का दौरा पड़ने का कारण बनती है। हार्ट के वॉल्व में परेशानी, रक्त वाहिकाओं संबधित रोग, पेरिकार्डियल रोग, दिल की धड़कल अनियमित समेत कई तरह की बीमारी जानलेवा हो सकती है। ऐसे में अगर आपको अपने दिल में कोई भी अनचाही हलचल दिखे तो समझ जाइये आपको डॉक्टर से मिल लेना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताएगें। अगर आपके साथ कुठ ऐसा है तो ये आपके लिए अर्लाम है।

  • छाती में दर्द सबसे पुराना और सबसे मुख्य संकेत है। खास तोर पर महिलाओं में हार्ट अटैक का यह मुख्य लक्षण होता है। ऐसा कहा जाता है कि कई बार यह दर्द इतना तेज होता है जैसे छाती पर कोई हाथी बैठ गया हो।
  • पुरानी लगातार खांसी और घरघर आवाज वाली खांसी हो तो इसे नजरंदाज नहीं करेंए यह भी हार्ट प्रॉब्लम का कारण हो सकता है। इस प्रकार की खांसी में कई बार खून भी आता है।
  • हार्ट अटैक में कई बार आँखों के आगे अँधेरा छा जाता है और बेहोशी भी छा जाती है। लगातार चक्कर आना आर्टरी डीजीज का कारण हो सकता है।
  • पैरों में सूजन और थकान जैसी स्थिति होती है और थकान इसलिए होती है कि किसी भी वजह से जब दिल की कार्यक्षमता कमजोर हो जाती है
  • हार्ट बीट्स में उतार चढाव चलता है लेकिन जब कमजोरी के कारणएसांस लेने में तकलीफए बेहोशी या चक्कर आने के कारण ऐसा होता है तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here