नई दिल्ली। पीओके हमारा है। प्रधानमंत्री के इस बयान ने पाकिस्तान खुफिया एंजेसी आईएसआई बौखला गयी है। सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने आलगाववादियों को कश्मीर में काला दिवस मनाने को कहा है।
मुजफ्फराबाद से लेकर गिलगिट तक पाकिस्तान के खिलाफ स्थानीय आवाम ने आजादी का बिगुल बजा दिया है। प्रधानमंत्री के पीओके के बयान ने यहां के लोगों में उत्साह भर दिया। सूत्रों के मुताबिक आईएसआई इससे परेशान है। हमारी खुफिया एंजेसियों ने जो फोन कॉल रिकॉड किये है उसके मुताबिक आईएसआई ने अलगाववादियों को कहा कि 15 अगस्त के कार्यक्रमों को होने से रोके।
श्रीनगर सहित पूरी घटी में आजादी का जश्न की तैयारी चल रही है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से गृहमंत्रालय ने 13 से 18 अगस्त तक कश्मीर में रेड अर्लट घोषित किया है। भारत ने साफ किया है कि अब बलूचिस्तान और पीओके के मुद्दे पर चुप नही रहा जा सकता। भारत की इस सक्रियता को देखते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर बात करने के लिए भारत को न्यौता दिया है। जिसके उत्तर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज्य ने साफ किया है कि सीमा पार आतंकवाद के प्रायोजकों से हम बातचीत नहीं कर सकते.