ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का काफी अधिक महत्व है। जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है, उसी राशि के अनुसार व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निर्धारित होता है। सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग अक्षर हैं। नाम के पहले अक्षर से राशि मालूम होती है और उस राशि से स्वभाव और भविष्य से जुड़ी बातें मालूम हो जाती हैं।