विजन 2020 न्यूज: सरकारी विभागों के अनोखे कारनामें तो आपने देखे ही होंगें जैसे कभी जंगल में सीसी मार्ग बना देना, कभी जंगल में तालाब बना देना आदि, लेकिन बिजली विभाग ने तो इन कारनामों से बढ़कर एक ऐसा कारनामा किया है कि जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। ऊर्जा निगम ने तार खींचने के लिए बिजली के पोल लगाने के बजाय चीड़ के पेड़ को ही पोल बना दिया। दरअसल पिथौरागढ़ के थल तहसील में थल से पांखू के लिए ऊर्जा निगम ने 11 केवीए बिजली लाइन खींची है। इस लाइन के लिए बड़ेत के पास विभाग ने बिजली पोल लगाने की भी जहमत नहीं उठाई। मार्ग पर पड़ने वाले एक हरे चीड़ के पेड़ को ही पोल बना दिया। 11 केवीए लाइन का पोल बना चीड़ का आधा हिस्सा जल चुका है। पेड़ को जलते हुए देख बड़ेत के ग्रामीणों ने इसके आसपास जाना तक बंद कर दिया है। हरे पेड़ पर लाइन बिछाए जाने से आसपास करंट की भी संभावना बनी है। ग्रामीणों के अनुसार विभाग ने यह कारनामा डेढ़ माह पूर्व किया। ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया परंतु विभाग के लोग नहीं माने। दूसरी तरफ विभाग का कहना है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व पोल क्षतिग्रस्त होने पर तात्कालिक व्यवस्था की गई। विभाग के इस कारनामे से ग्रामीण आहत हैं। जिस स्थान पर विभाग ने यह कारनामा किया है वहां से मुख्य मार्ग गुजरता है। इसके आसपास ग्रामीणों के खेत हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग से गुजरना और खेतों में कार्य करना बंद कर दिया है।