विजन 2020 न्यूज: बसपा से बगावत करने के बाद हाल ही में बीजेपी मे शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर करारा हमला करते हुए मायावती को दलितों के बजाय चुनाव के टिकट बेचने वाली ‘भ्रष्टाचार की देवी’ करार दिया है। आपको बता दें कि 20 साल तक बसपा की सेवा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य गत सोमवार को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। मौर्य ने कहां कि टिकट देते वक्त दान के नाम पर उम्मीदवारों से करोड़ों रूपये ऐंठने वाली मायावती खुद को दलितों की देवी कहती हैं। जिन कार्यकर्ताओं ने नि:स्वार्थ भाव से बसपा की सेवा की वे अब बंधुआ मजदूर की तरह काम करने और जिल्लत सहन करने को मजबूर हैं।