इंदौर। जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम की शुरूवात का आज प्रधानमंत्री ने आगाज कर दियाा है। इस अवसर पर मोदी ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जो आजादी हिंदुस्तान में है, वैसी ही आजादी कश्मीरी आवाम भी महसूस करे। मोदी ने इस अवसर पर शहीद आजाद चंद्रशेखर स्मारक जाकर श्रद्वासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जान की बाजी लगा दी. अपने परिवार को उजाड़ दिया. अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे में से बहुत लोग आजाद भारत में पैदा हुए. लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए जान न्यौछावर कर दी.
जानिए, पीएम मोदी ने इस मौके पर और क्या-क्या कहा…
- आजादी के दीवानों के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी लें.
- आजाद की धरती पर आकार उन्हें नमन करने का सौभाग्य मिला.
- सबको देश के लिए मरने का सौभाग्य नहीं मिलता.
- आज के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को ललकारा था.
- आजादी देने वाले सभी महापुरुषों को याद करने का दिन है.
- वीरों को पता था, आजादी का मतलब क्या होता है
- . देश के लिए कुछ न कुछ करने की जिम्मेदारी लें.
- देश को आगे का संकल्प टीम इंडिया के लिए रूप में लें.
- देश के हजारों गांवों में आज तक बिजली नहीं मिली.
- संसद में इस समय जनहित के कानून पास हो रहे हैं.
- कश्मीर देशवासियों के लिए स्वर्गभूमि है.
- कश्मीर में मुट्ठी भर लोग, गुमराह हुए लोग, वहां की महान परंपरा को ठेस पहुंचा रहे हैं.
- वाजपेयी जी ने इंसानियत, जम्हूरियत, कश्मीरियत का सिद्धांत अपनाया था.
- जो आजादी हर हिंदुस्तानी महसूस करता है, वह आजादी हर कश्मीरी भी महसूस करता है.
- हम कश्मीर के नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं.
- जिन बच्चों के हाथ में लैपटॉप, बॉलीबॉल, क्रिकेट के बैट होना चाहिए, हाथ में किताब होने चाहिए, ऐसे निर्दोष बच्चों के हाथ में पत्थर थमा दिए जाते हैं.