इंदौर। जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम की शुरूआत आज प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से करेगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी शहीद चंद्रशेखर जन्मस्थली भाभरा (अलीराजपुर) जांएगे। मोदी वहां एक रैली को भी संबोधित करेगे। बता दे वर्ष1947 स्वतंत्रता दिवस के बाद अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री भाभरा नही पहुंचा है। इस बात की पुष्ट्रि इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संयज दुबे ने की।
राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने पर केंद्रित 70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी अभियान की शुरूआत की जाएगी। नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के भाबरा कस्बे में चंद्रशेखर आजाद के स्मारक में आज श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद भाबरा से करीब 10 किलोमीटर दूर झोतराड़ा गांव पहुंचेंगे, और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे।