विजन 2020 न्यूज: सोमवार देर रात करीब 3 बजे उत्तरप्रदेश के अयोध्या बाई पास के बालू घाट के पास बेकाबू ट्रक ने सात लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु डिवाइडर पर सो रहे थे, इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने उन सभी को रौंद दिया। सभी नौवसता कानपुर के निवासी है। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से पांच का इजाल स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है और दो अन्य को लखनऊ रेफर कर दिया गया।