लोकसभा में पेश हुआ जीएसटी,शाम को मोदी करेगे चर्चा

0
897

नई दिल्ली। सोमवार को वित्तमंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में जीएसटी संविधान संशोधन बिल चर्चा के लिए पेश किया। इस मौके पर जेटली ने सभी पार्टियो का राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर जेटली ने कहा कि बिल से देश का विकास होगा।

वित्त मंत्री ने कहा  कि 2011 में लाए गए जीएसटी बिल में राज्यों के घाटे की भरपाई का प्रावधान नहीं था. उन्होंने बताया, ‘निर्माण, उत्पादन में लगे राज्यों को राजस्व घाटे की चिंता थी.जीएसटी काउंसिल   के स्वरूप पर भी विवाद था.’ जेटली ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के कारण ही इस बिल पर केंद्र और राज्यों की सहमति संभव हुई।GST_bill

शाम 6 बजे मोदी करेगे चर्चा

जीएसटी को भारत की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन करने वाली व्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है ।  प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शाम 6 बजे जीएसटी पर अपने विचार रखेगे। जीएसटी बिल पर लगभग सभी राजनीति दलों ने अपना समर्थन जताया है। 1991 के बाद सबसे बड़े आर्थिक सुधारों की शुरुआत करने वाला जीएसटी विधेयक निचले सदन में आसानी से पारित हो जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here