इलाहाबाद। पहले वंदेमातरम,फिर भारत माता की जय और अब राष्ट्रगान को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। एक स्कूल में पिछले 10 सालों में राष्ट्रगान गाने में रोक लगी है। स्कूल शिक्षकों का इस पर विरोध करने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद प्रषासन ने संबधित मामले के जांच के आदेश दे दिये है।
इलाहाबाद के एमए कॉनवेंट स्कूल में स्कूल प्रबंधन का द्वारा राष्ट्रगान गाने पर रोक लगाने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक राश्ट्रगानराष्ट्रगान में जो भाग्य विधाता आता उसे गाने की इजाजत इस्लाम नही देता। शिक्षको के विरोध जताने पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें स्कूल से निकाल दिया। स्कूल में सभी धर्म के करीबन 800 बच्चे पढ़ते है। स्कूल में ना तो सरस्वती वंदना और न ही जन मन गन गाने की इजाजत है।