गीता बसरा ने शेयर की अपनी नन्हीं परी की पहली झलक, देख के हो जाएंगे इमोशनल

geeta-add_1446027718_1446मुंबई। गीता बसरा ने 27 जुलाई को लंदन में बेटी को जन्म दिया है। गीता और हरभजन के फैंस बेसब्री से उनकी नन्हीं परी की पहली झलक देखने को लिए एक्साइटेंड थे। तो अब इंतजार खत्म हुआ क्योंकि गीता ने अपनी बेबी गर्ल की पहली झलक अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर की है।

गीता ने जो फोटो शेयर की है उसमें बेबी ने अपनी नन्हीं उंगलियों से अपनी मां यानि गीता की उंगली पकड़ रखी है। हालांकि फोटो में बेबी का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन फिर भी इस फोटो को देख आप एक बार Awwww So Sweet जरूर कहेंगे। इतना ही नहीं फोटो के साथ गीता ने कैप्शन में अपने फैंस और शुभचिंतकों को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया है।

Captureभज्जी और गीता ने करीब 7 सालों की डेटिंग के बाद पिछले माह ही 29 अक्टूबर, 2015 को शादी की है, जिसमें मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ शामिल हुए थे। भज्जी इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज गई टीम इंडिया में नहीं चुना गया है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here