चीन के स्वदेशी सुपरकैपेसिटर ट्राम का सोमवार को अनावरण किया गया।

1-26-05-2015-1432611605_storyimageचांगशा । चीन के पहले पूर्ण रूप से स्वदेशी सुपरकैपेसिटर ट्राम का मध्य चीन के हुनान प्रांत में सोमवार को अनावरण किया गया। सीआरआरसी कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत झूझू इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कंपनी के मुख्य अभियंता सुओ जियांगुओ के मुताबिक, ट्राम सुपरकैपेसिटर ऊर्जा से संचालित होता है और इसमें कोई वाह्य तार नहीं लगा है।

यह 30 सेकंड में पूरी तरह चार्ज हो जाता है, जिसके बाद यह तीन से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

सुपरकैपेसिटर ट्राम में 380 यात्री बैठ सकते हैं

ट्राम में 380 यात्री बैठ सकते हैं और यह एक घंटा में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

 

इसका एक लो फ्लोर डिजाइन भी है, जो बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गो के लिए अनुकूल है।

सुओ के मुताबिक, “ऐसा पहली बार हुआ है, जब तमाम प्रौैद्योगिकी, यहां तक कि  स्पेयर पार्ट्स भी चीन द्वारा प्रदान किया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here