नरसिंह यादव ओलिंपिक में होगे शामिल

indexनईदिल्ली।भारत की ओर से रियो ओलिंपिक में जाने वाले पहलवानों की सूची में नरसिंह यादव का नाम भी शामिल है। नरसिंह का रियो जाना लगभग तय हो गया है। गौरतलब है कि 23 जुलाई को डोपिंग का मामला सामने आने के बाद उनका रियो ओलिंपिक में शामिल होना खटाई में पड़ गया था। उन पर तरह – तरह के आरोप लगाए गए थे। दूसरी ओर नरसिंह के डोपिंग का मामला सामने आने के बाद पहलवान सुशील कुमार ने ओलिंपिक के लिए दावेदारी की थी।

मगर नरसिंह ने अपने पक्ष में कहा था कि उनकी डाईट में ऐसे तत्व मिला दिए गए थे जिससे वे डोपिंग मामले में आ गए। उन्होंने अपने खिलाफ साजिश होने की आशंका जताई थी। मगर ओलिंपिक चयन समिति द्वारा नरसिंह का नाम चयन सूची से लगभग हट चुका था

मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए थे। जिसके बाद नरसिंह की सुनवाई हुई थी। आज इस मामले में यह बात सामने आई है कि नरसिंह ओलिंपिक में शामिल होने वाले पहलवानों की सूची में हैं। उन्होंने 74 किलोग्राम वजन समूह में अपना दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here