Uttarakhand News : उत्तराखंड में इन दिनों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड के कहर ने लोगों को परेशान किया हुआ है। पहाड़ों पर पाले और मैदानी इलाकों में कोहरे ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठण्ड का आलम ये है कि कोहरे के कारण स्कूल तक बंद करने पड़ रहे हैं।
उधम सिंह नगर में बंद रहेंगे स्कूल और सभी शिक्षण संस्थान
उधम सिंह नगर जिले में कोहरे और ठंड के कारण सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और 12वीं तक के सभी निजी, अर्ध अशासकीय और शासकीय विद्यालयों में आज 29 दिसंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा। शीतलहर और घने कोहरे की संभावना के चलते Udham Singh Nagar जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने इस फैसले को लेकर शासनदेश भी जारी कर दिया है।
आदेश का पालन ना करने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है। कि आदेश का पालन न करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तराई में लगातार ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है।




