लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर–रायसी रेलवे ट्रैक के बीच एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
लक्सर–रायसी रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग का शव
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को कंट्रोल रूम को लक्सर-रायसी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद कस्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की आयु 65 और 70 वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि-
रेलवे कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर देखा कि एक बुजुर्ग जिसकी उम्र लगभग 65 और 70 साल के बीच में है, ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। मृतक के दोनों पैर कट चुके थे। शिनाख्त के दौरान ऐसा लग रहा था कि शख्स की लंबाई 5 फुट 5 इंच होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
-राजीव रौथाण, कोतवाल-





