मसूरी में माल रोड से हटाई गई पटरी दुकानें, प्रशासन ने जब्त किया सामान

रेहड़ी पटरी

पर्यटन नगरी मसूरी की पहचान मानी जाने वाली माल रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। माल रोड पर वर्षों से लग रही पटरी दुकानों को पूरी तरह हटाने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने संयुक्त अभियान चलाया।

मसूरी में माल रोड से हटाई गई पटरी दुकानें

मसूरी में माल रोड पर पटरी दुकानें हटा ली गई हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान पटरी व्यापारियों का सामान जब्त किया गया। प्रशासन ने उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अब माल रोड पर किसी भी स्थिति में पटरी लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीम के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। जिसमें स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा। अभियान के दौरान अधिकारियों ने पटरी व्यापारियों से संवाद करते हुए उन्हें प्रशासन के फैसले से अवगत कराया और नियमों का पालन करने की अपील की।

चयनित व्यापारी लगाएंगे वेंडर जोनों में अपनी दुकानें 

प्रशासन ने जानकारी दी कि पटरी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शहर में पांच वेंडर जोन चिन्हित किए गए हैं। इन वेंडर जोनों में चयनित पटरी व्यापारियों को विधिवत स्थान आवंटित कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अब सभी चयनित व्यापारी केवल इन्हीं वेंडर जोनों में अपनी दुकानें लगाएंगे। मालरोड पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मसूरी की सबसे प्रमुख और व्यस्त सड़क है माल रोड

अधिशासी अधिकारी गौरव भसीम ने कहा कि माल रोड मसूरी की सबसे प्रमुख और व्यस्त सड़क है, जहां पर्यटकों की भारी आवाजाही रहती है। अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा था। बल्कि शहर की सुंदरता और व्यवस्था पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई पटरी व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसी के साथ माल रोड पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चालान काटे और कुछ वाहनों को हटवाया। प्रशासन का कहना है कि माल रोड को जाम मुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here