हरिद्वार में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

HARIDWAR HANGAMA

हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।

हरिद्वार में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़ंकप मच गया। खबर मिलने के बाद मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।

एक साल पहले हुई थी मृतका की शादी

मिलील जानकारी के मुताबिक घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली टिहरी विस्थापित कॉलोनी की है। जहां 23 साल की अंजली शर्मा की फंदे से लटक कर मौत होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

सूचना के बाद संभल जिले से आए मृतका के परिजनों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक अंजली शर्मा की शादी एक साल पहले हुई थी। ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here