
अल्मोड़ा के सल्ट में बीते दिनों जिलेटिन रॉड मिलने से हड़ंकप मच गया था। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस ने मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अल्मोड़ा जिलेटिन रॉड मामले में बड़ा खुलासा
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में 161 जिलेटिन ट्यूब बरामदगी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल एक और वांछित आरोपी ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी को पुलिस ने भिकियासैंण से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामले में पुलिस धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।
आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी पति गांव चंपावत निवासी ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी (35 वर्ष) पुत्र स्व. दीवान सिंह ने बताया कि उसने साल 2016-17 में उसने लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का काम लिया था। जिसमें वो प्रशांत कुमार बिष्ट के साथ साझेदारी में काम कर रहा था। इसी दौरान चट्टान काटने के लिए उसने ठेकेदार रह चुके अपने पिता से जैलेटिन ट्यूब ली थीं।
फिलहाल उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। बरामद की गई जिलेटिन की रॉड वहीं है जो उसने अपने पिता से ली थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच में जुट गई है कि बरामद जैलेटिन ट्यूब का संबंध पुराने निर्माण कार्य से है या हाल के समय में इनका कोई अन्य उपयोग किया जाना था।




