पिता की डाँट से नाराज होकर किशोरी ने उठाया आत्मघाती कदम, जहर खा कर दी जान

 

हरिद्वार: शहर के पथरी थाना क्षेत्र में स्थित फेरूपुर रामखेड़ा गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने जानलेवा पदार्थ खा लिया। हड़बड़ी में परिजन उसे हरिद्वार के एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हरिद्वार में नाबालिक किशोरी ने उठाया आत्मघाती कदम

घटनास्थल से किशोरी का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, तो अभी तक घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

पिता की डाँट से परेशान थी किशोरी

जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर किशोरी के पिता ने उसे डांट दिया। मंगलवार को किशोरी ने जानलेवा पदार्थ खा लिया। किशोरी की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे हरिद्वार के भूमनानंद अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि-

प्राथमिक जांच में सामने आया कि डांट पड़ने के कारण परिजनों से किशोरी नाराज चल रही थी। इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है
-मनोज नौटियाल, थाना प्रभारी, पथरी, हरिद्वार-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here