हरिद्वार बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

हरिद्वार: बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों में दशहत का माहौल है। इलाके से सामने आया वीडियो सेक्टर–1 की मुख्य सड़क का बताया जा रहा है, जहां एक गुलदार सड़क किनारे बने नाले में बैठा नजर आया। कुछ देर तक वह उसी जगह पर रहा, जिस वजह से वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए। बाद में कार की रोशनी पड़ने पर वह जंगल की तरफ भाग गए।

वीडियो वायरल, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग सतर्क हो गए हैं और वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार दिखाई देने वाला स्थान राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा में आता है। उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और वनकर्मियों को अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत

रेंज अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखने पर वीडियो या फोटो बनाने की कोशिश न करें। ऐसा करना खतरा बढ़ा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि रात के समय जंगल की सीमा वाले इलाकों में जाने से बचें और किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here