

दिवाली के त्यौहार को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। दिवाली को लेकर भू-बैंकुठ बद्रीनाथ धा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दिवाली के लिए बद्रीनाथ मंदिर को 12 क्विंटल गेंदे के फूलों से भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
बद्रीनाथ धाम में जोरों पर दिवाली की तैयारियां
दिवाली के दिन बद्रीनाथ धाम में खास पूजा की जाती है। इस दिन बद्रीनाथ धाम में माता लक्ष्मी, कुबेर जी और बदरीविशाल के खजाने की विशेष पूजा की जाती है। दिवाली के दिन स्थानीय लोग धाम में दीप जलाने के लिए आते हैं। इसके साथ ही पर्यटक भी दीपक जलाने के लिए पहुंचते हैं।
12 क्विंटल गेंदे के फूलों से सज रहा धाम
दिवाली के त्यौहार के लिए बद्रीनाथ धाम को सजाया जा रहा है। मंदिर को गेंदे के 12 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली पर मंदिर सजाने के लिए मुंबई के किसी श्रद्धालु ने फूलों की व्यवस्था की है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।



