भ्रामक खबरों को लेकर DG सूचना ने पुलिस को दी तहरीर, छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

banshidhar tiwari

राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ चल रही भ्रामक खबरों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अब औपचारिक शिकायत की है और इस पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया हैल कि कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

भ्रामक खबरों को लेकर DG सूचना ने पुलिस को दी तहरीर

सोशल मीडिया पर डीजी सूचना बंशीधर तिवारी के खिलाफ चल रही भ्रामक खबरें और अनर्गल प्रचार को लेकर डीजी सूचना ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने एसएसपी देहरादून को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। डीजी सूचना ने कहा कुछ लोग सुनियोजित तरीके से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

साजिश के पुख्ता डिजिटल सबूत पुलिस को सौंपे 

डीजी सूचना ने शिकायत में इस साजिश के पुख्ता डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि भ्रामक खबरों से उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं। इसके साथ ही भ्रामक खबरों से विभाग की छवि को भी प्रभावित किया जा रहा है।

“गैंग” या लॉबी सिस्टम के जरिए हो रहा काम 

डीजी सूचना ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि ये पूरी मुहिम एक “गैंग” या लॉबी सिस्टम के तहत संचालित की जा रही है, जो राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। सूचना महानिदेशक ने कहा कि, “मेरे खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वो किसी असंतुष्ट समूह की साजिश है। सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाना और अफवाहें फैलाना मेरे सम्मान और मानसिक शांति दोनों के खिलाफ है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का व्यवहार न केवल आईटी एक्ट और मानहानि कानूनों का उल्लंघन है बल्कि सरकारी सेवा में अनुशासन और पारदर्शिता को कमजोर करने की भी कोशिश है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि इन सोशल मीडिया खातों और उनके संचालकों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों पर रोक लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here