
देहरादून के प्रसिद्ध भद्रराज मंदिर क्षेत्र में घूमने गए युवकों के समूह से लापता हुए एक युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। युवक की पहाड़ी से फिलकर नीचे गिरने के कारण मौत हो गई थी।
भद्रराज मंदिर घूमने गए युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत
भद्रराज मंदिर की कठिन और दुर्गम पहाड़ियों में रविवार को चार युवक घूमने गए थे। जिनमें से एक युवक रास्ते में थकान के चलते पीछे रह गया और जंगल में रास्ता भटक गया। घटना की सूचना 13 अक्टूबर को क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा एसडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में एक सर्चिंग टीम मौके के लिए रवाना हुई।
घंटों सर्च अभियान के बाद मिला शव
टीम ने तीन किलोमीटर लंबे दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर सघन तलाशी अभियान चलाया। कई घंटे की खोजबीन के बाद लापता युवक आयुष कुमार दयाल (19 वर्ष) निवासी मुरादाबाद रेलवे कॉलोनी, चंद्र नगर (उत्तर प्रदेश) का शव जंगल में बरामद किया गया।
एसडीआरएफ टीम ने शव को स्ट्रेचर के माध्यम से नीचे लाकर पुलिस के सुपुर्द किया। जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इस घटना के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या भद्रराज की पहाड़ियों के ट्रेकिंग रूट पर सुरक्षा इंतज़ाम पर्याप्त नहीं हैं?