पिथौरागढ़: राजधानी देहरादून को सीमांत जिला पिथौरागढ़ से जोड़ने वाली एकमात्र नियमित विमान सेवा एक साल के भीतर ही बंद हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्वतीय पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फ्लाई बिग एयरलाइंस, जो इस रूट पर 19 सीटर विमान का संचालन कर रही थी, ने सेवा को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय ले लिया है। यह सेवा सितंबर 2024 में शुरू हुई थी और पिथौरागढ़ जैसे दुर्गम जिले के लिए यह एक बड़ी राहत मानी जा रही थी। लेकिन पिछले 14 दिनों से उड़ानें बंद हैं और दीपावली जैसे त्योहार के समय भी सेवा के फिर से शुरू होने की कोई संभावना नहीं है।
स्थानीय लोगों और प्रवासियों को झटका
दीपावली के अवसर पर देहरादून से पिथौरागढ़ और अन्य शहरों की ओर लौटने की योजना बना चुके प्रवासी यात्रियों ने पहले से टिकट बुक किए थे। अब सेवा बंद होने के चलते टिकट रद्द किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है। सड़क मार्ग से सफर करने में 15 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है, जिससे यात्रियों को मानसिक और शारीरिक थकान का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय को भी झटका
पिथौरागढ़ हेली सेवा के जरिए पर्यटक मुनस्यारी, आदि कैलाश, ऊँ पर्वत, पाताल भुवनेश्वर जैसे प्रमुख स्थलों तक आसानी से पहुंच रहे थे, जिससे जिले का पर्यटन उद्योग फल-फूल रहा था। लेकिन अब सेवा ठप हो जाने से पर्यटन व्यवसायियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
नई कंपनी शुरू करेगी विमान सेवा: एयरपोर्ट मैनेजर
डॉ. दीपक सैनी, मैनेजर, नैनी सैनी एयरपोर्ट के अनुसार, “फ्लाई बिग ने सेवा बंद कर दी है। अब एक नई कंपनी इस रूट पर विमान सेवा शुरू करेगी। प्रक्रिया जारी है और जल्द सेवा बहाल होने की उम्मीद है।”
हेलीकॉप्टर सेवाएं बनीं विकल्प
फिलहाल सीमित हेली सेवाएं उपलब्ध हैं:
-
पिथौरागढ़-अल्मोड़ा (Heritage Aviation):
दो दैनिक उड़ानें — सुबह 10:00 बजे और दोपहर 1:40 बजे। किराया: ₹2,500 प्रति व्यक्ति। -
हल्द्वानी-पिथौरागढ़-मुनस्यारी:
पिथौरागढ़ का किराया ₹3,000 और मुनस्यारी का ₹3,500 प्रति व्यक्ति निर्धारित है।