देहरादून: काशीपुर में “आई लव मोहम्मद” जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा कि इस घटना में शामिल दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी नुकसान हुआ है उसकी पूरी भरपाई आरोपीयों से कराई जाएगी।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
CM धामी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।