यूएन मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान की खोली पोल, कहा– आतंकवाद का पनाहगाह
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर मंच का दुरुपयोग करने, भारत विरोधी झूठ फैलाने, और आतंकवाद को शह देने का आरोप लगाया।
त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने मानवाधिकार उल्लंघनों और आर्थिक बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा में हुए पाकिस्तानी हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने ही नागरिकों पर बम बरसा रहा है।
भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम, उरी और मुंबई हमलों की याद दिलाते हुए कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों को शरण देता है और आतंकवाद का निर्यातक बना हुआ है।
भारत ने कहा कि मानवाधिकार परिषद को गैर-राजनीतिक, संतुलित और निर्णायक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, जिससे दुनिया की साझा चुनौतियों से निपटा जा सके।