हरिद्वार: जवालापुर की रहने वाली दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस, शहीद भगत सिंह कॉलेज में आयोजित छात्र संघ चुनाव में दिव्यांशी वर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
जवालापुर के पीठ बाजार की रहने वाली दिव्यांशी की इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, राज्यमंत्री दीप्ति रावत समेत कई राजनेताओं और अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
दिव्यांशी वर्मा के परिवार का जुड़ाव पत्रकारिता और लोकतंत्र के क्षेत्र से रहा है। उनकी माता स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार और लोकतंत्र सेनानी रहे हैं, जबकि उनके पिता भी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस पारिवारिक पृष्ठभूमि ने दिव्यांशी को नेतृत्व और समाजिक जिम्मेदारी की भावना से प्रेरित किया।
दिव्यांशी वर्मा की इस जीत को न केवल हरिद्वार बल्कि पूरे उत्तराखंड में एक गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है। छात्र संघ चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी और व्यापक जनसमर्थन ने उन्हें यह पद दिलाया। विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में दिव्यांशी वर्मा राजनीति और छात्र नेतृत्व के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर सकती हैं।
इस मौके पर उनके चाहने वालों और स्थानीय नेताओं ने भी उनकी उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि मेहनत, लगन और समर्पण से बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।