उत्तराखंड मौसम अपडेट: उत्तराखंड में फिलहाल बारिश का दौर थमने की कोई संभावना नहीं है। सामान्य से अधिक बरसात, मॉनसून की विदाई का इंतजार lदेहरादून: उत्तराखंड मौसम अपडेट- राज्य के पर्वतीय जिलों में आज फिर तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
मॉनसून सीजन में जितनी बारिश सामान्य तौर पर होती है, उससे ज्यादा बारिश केवल 19 दिनों में हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 70% अधिक बारिश दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा बरसात बागेश्वर और देहरादून में हुई है। 1 से 19 सितंबर तक देहरादून में ही 446.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 160% अधिक है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून की विदाई से पहले यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। आपदा वाले दिन सहस्त्रधारा में 24 घंटे के भीतर 264 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर सितंबर के आखिर में मॉनसून विदा होता है, लेकिन इस बार अभी विदाई की घोषणा नहीं हो पाई है।
देहरादून आपदा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोग लापता हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। वहीं मलबे में दबे पशुओं के शव अब स्वास्थ्य खतरे का कारण बन सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इनमें वायरस पनपने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, जिससे बुखार, सिरदर्द, पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं और गंभीर स्थिति में किडनी, फेफड़े व ब्रेन प्रभावित हो सकते हैं।