नैनीताल: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने कहर बरपाया है। नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में रातभर जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।
बारिश से सबसे ज्यादा असर नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर देखने को मिला, जहां बल्दियाखान के पास भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। इससे नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालाँकि मलबा काफी ज्यादा है, इसलिए मार्ग को पूरी तरह से साफ करने में समय लग सकता है।
सुरक्षा के मद्देनज़र, प्रशासन ने तत्काल यातायात के लिए वैकल्पिक रूट लागू कर दिए हैं……
नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली-ज्योलीकोट होते हुए भेजा जा रहा है।
जबकि हल्द्वानी से नैनीताल आने वाले वाहनों को नंबर वन बैंड से भवाली के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह साफ नहीं हो जाता वैकल्पिक रूट का ही उपयोग करें और मौसम संबंधी अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें।
नैनीताल एडीएम विवेक रॉय ने बताया कि भारी बारिश के कारण बल्दियाखान क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है और मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।