प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड आएंगे, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण l

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को देहरादून पहुंचेंगे और उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया था। अब प्रदेश में उनके दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उसी दिन वाराणसी में भी है, इसलिए वह शाम करीब चार बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। हालांकि पीएमओ से अभी तक उनका पूरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। प्रशासनिक अमला भी एयरपोर्ट पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहा है ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।

इसके साथ ही, प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल में 11 से 13 सितंबर तक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाला चिंतन शिविर भी स्थगित कर दिया गया है। सचिव नियोजन श्रीधर बाबू अद्दांकी ने इसके स्थगन के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इस स्थगन का मुख्य कारण प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को माना जा रहा है। यह चिंतन शिविर इससे पहले भी अप्रैल माह में प्रस्तावित था, लेकिन तब भी इसे स्थगित किया गया था।

प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रदेश में आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here