मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम 12 सितंबर को करेंगे देहरादून का दौरा l

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद, 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके प्रदेश में भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

मालूम हो कि पीएम रामगुलाम आठ दिनों की राजकीय यात्रा के दौरान मंगलवार को मुंबई पहुंच चुके हैं और उनकी भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना है। इस यात्रा के दौरान वे वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति में भी दर्शन करेंगे।

उत्तराखंड में शुक्रवार को उनका भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें वे सबसे पहले देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। देहरादून एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

इस यात्रा को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here