देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में हुई आपदाओं के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लेने के लिए अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय टीम आज देहरादून पहुंच गई। दो दिवसीय दौरे पर आई इस टीम का उद्देश्य है कि आपदा से हुई वास्तविक क्षति की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की जा सके, ताकि केंद्र सरकार की ओर से राहत और सहायता राशि का निर्धारण किया जा सके।
सचिव आपदा प्रबंधन ने दिया प्रस्तुतीकरण
टीम के देहरादून पहुंचते ही राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने केंद्रीय टीम को अब तक हुई क्षति, राहत प्रयासों और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
सचिव ने बताया कि टीम को आपदा से संबंधित प्रारंभिक आंकड़े और नुकसान की जानकारी दी गई है। अब टीम खुद मौके पर जाकर हकीकत देखेगी और स्थानीय प्रशासन से भी फीडबैक लेगी।
छह जिलों में पहुंचेगी टीम
प्रस्तुतीकरण के बाद केंद्रीय टीम 6 आपदा प्रभावित जिलों के लिए रवाना हो गई। ये जिले हाल ही में भूस्खलन, अतिवृष्टि, बादल फटने और बाढ़ जैसी घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। टीम दो दिनों तक इन जिलों में रहेगी।
प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी
प्रभावित परिवारों से बातचीत करेगी
राहत शिविरों और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेगी
स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट लेगी
दौरे के बाद देहरादून में होगी समीक्षा बैठक
क्षेत्रीय दौरे के बाद टीम देहरादून लौटेगी, जहां एक अंतिम समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में प्रत्येक जिले का प्रशासनिक प्रेजेंटेशन भी रखा जाएगा, जिसमें संबंधित डीएम अपने-अपने जिले में हुई क्षति और आवश्यकताओं को प्रस्तुत करेंगे।
सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि केंद्रीय टीम को सोमवार को राज्य स्तर पर आपदा से संबंधित तमाम जानकारी दी जाएगी, इसके बाद वे जिलों का भ्रमण कर स्वयं हालात का मूल्यांकन करेंगे।