कपकोट (बागेश्वर): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को कपकोट के आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा पीड़ित परिवारों से सीधे संवाद कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक त्वरित राहत पहुंचाई जाए और पुनर्वास प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।
सीएम धामी इससे पहले धराली (उत्तरकाशी), पौड़ी, चमोली और चंपावत जैसे अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी सबसे पहले पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ मजबूती से खड़ी है और पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।