नैनीताल: नशे में धुत बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट l

नैनीताल: नैनीताल ज़िले के भवाली क्षेत्र के नगारी गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने नशे की हालत में अपने ही पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

घटना कैलाश व्यू क्षेत्र की है, जहां आरोपी बेटे सचिन ने अपने पिता राज कुमार से पैसे की मांग की। जब पिता ने नशे की लत के चलते पैसे देने से इनकार किया, तो सचिन आगबबूला हो गया और उसने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर पिता की जान ले ली।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन नशे का आदी है और इससे पहले भी कई बार पारिवारिक विवादों में लिप्त रहा है। अब पुलिस हत्या के इस सनसनीखेज मामले की गहराई से जांच कर रही है।

घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोग इसे परिवारिक रिश्तों का क्रूर पतन बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here