UP अटल छात्रवृत्ति योजना: जानें क्या है, कितने छात्रों को मिलेगा UK में पढ़ाई का अवसर और क्या हैं नियम-शर्तें l

UP Atal Bihari Vajpayee Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘यूपी अटल छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हर साल पांच मेधावी छात्रों को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री की पढ़ाई का मौका मिलेगा। नीचे पढ़ें नियम और शर्तें l

UP Atal Bihari Vajpayee Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक नई अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ में उच्च शिक्षा का सुनहरा मौका मिलेगा।

यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार और ब्रिटेन के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के बाद शुरू की गई है। इसका आधिकारिक नाम ‘चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना’ रखा गया है।

क्या है योजना का उद्देश्य?

इस छात्रवृत्ति का मकसद प्रदेश के होनहार छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और शोध का अनुभव दिलाना है। इससे छात्रों में लीडरशिप क्वालिटी और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित होगा। साथ ही, भारत और ब्रिटेन के बीच शैक्षणिक संबंध और मजबूत होंगे, जिससे शोध और नवाचार के नए अवसर खुलेंगे।

हर साल 5 छात्रों को मिलेगा मौका

योजना के तहत हर साल उत्तर प्रदेश के 5 मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर डिग्री करने का अवसर मिलेगा।

क्या-क्या मिलेगा स्कॉलरशिप में?

  • पूरी ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क

  • शोध शुल्क

  • ब्रिटेन में रहने और खाने का भत्ता

  • आने-जाने का एयरफेयर

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के अनुसार, प्रति छात्र औसतन 40 से 45 लाख रुपये (38,000 से 42,000 पाउंड) तक खर्च आएगा। इसमें से 23 लाख रुपये का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी, जबकि बाकी राशि ब्रिटेन सरकार देगी।

कब तक चलेगी योजना?

यह योजना शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 2027-28 तक लागू रहेगी। यानी अगले तीन वर्षों तक छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इसके बाद वर्ष 2028-29 में इसे नवीनीकृत किया जाएगा।

👉 यह कदम न सिर्फ यूपी के छात्रों के लिए वैश्विक मंच तैयार करेगा, बल्कि भारत-ब्रिटेन के शैक्षणिक रिश्तों को भी नई ऊंचाई देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here